۱۱ تیر ۱۴۰۳ |۲۴ ذیحجهٔ ۱۴۴۵ | Jul 1, 2024
ईरान

हौज़ा/ईरान के विदेशमंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने बगदाद रवाना होने से पहले पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि हम फिलिस्तीन और ग़ज़्ज़ा पट्टी के परिवर्तनों के बारे में इराकी अधिकारियों से विचार विमर्श करेंगें।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार , तसनीम की रिपोर्ट के अनुसार विदेशमंत्री बगदाद रवाना हो गये हैं जहां वह फिलिस्तीन और ग़ज़्ज़ा पट्टी के परिवर्तनों के बारे में इराकी अधिकारियों से विचार विमर्श करेंगे। विदेशमंत्री इराक के बाद सीरिया और लेबनान की यात्रा पर भी जायेंगे।

विदेशमंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने बगदाद रवाना होने से पहले पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि आज हम इराक की यात्रा पर जा रहे हैं और उसके बाद हम सीरिया और लेबनान की यात्रा पर भी जायेंगे जहां इन देशों के अधिकारियों से विचार- विमर्श करेंगे।

फिलिस्तीन से जो समाचार सामने आ रहे हैं वे इस बात के सूचक हैं कि हमलावर जायोनी शासन निर्दोष लोगों विशेषकर महिलाओं और बच्चों की हत्या में किसी प्रकार के संकोच से काम नहीं ले रहा है और यह बात लगभग सब जानते हैं कि फिलिस्तीन संकट की जड़ फिलिस्तीनियों की मातृभूमि में अवैध जायोनी शासन के अस्तित्व की घोषणा है।

विदेशमंत्री ने कहा कि जायोनी शासन अब तक लाखों फिलिस्तीनियों की हत्या कर चुका है और अंतरराष्ट्रीय आकंड़ों के अनुसार जायोनी शासन अब तक केवल 33 हज़ार बच्चों को शहीद कर चुका है और अब उसने गज्ज़ा पट्टी का परिवेष्टन करके बिजली और पानी भी काट दी है और साथ ही इस्राईल अपने आतंक को जारी रखने हुए निर्दोष लोगों पर भीषण बमबारी भी कर रहा है।

विदेशमंत्री ने कहा कि हम अपने विचार विमर्श में इस्लामी जगत और जीवित व जागरुक लोगों से फिलिस्तीनी लोगों की सहायता का आह्वान करेंगे और उनकी बात को पहुंचाने की कोशिश करेंगे।

उन्होंने कहा कि अलबत्ता आज गज्जा पट्टी में हम जिस जंग के साक्षी हैं वह जायोनियों की जंग एक गुट के खिलाफ नहीं है बल्कि वह समस्त फिलिस्तीनियों के खिलाफ जंग है।

उन्होंने कहा कि ईरान का दृष्टिकोण पूरी तरह स्पष्ट है और फिलिस्तीनी जो कुछ कर रहे हैं वह जायोनी शासन के अपराधों के एक भाग का जवाब है।

टैग्स

कमेंट

You are replying to: .