۱ آذر ۱۴۰۳ |۱۹ جمادی‌الاول ۱۴۴۶ | Nov 21, 2024
इब्राहीम रईसी

हौज़ा/ईरान के राष्ट्रपति सैय्यद इब्राहीम रईसी ने क्रिश्चन देशों के नेताओं और वहां की जनता को नए साल पर बधाई पेश की है। 

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,ईरान के राष्ट्रपति सैय्यद इब्राहीम रईसी ने क्रिश्चन देशों के नेताओं और वहां की जनता को नए साल पर बधाई पेश की है। 

अपने संदेश में ईरान के राष्ट्रपति रईसी ने समस्त विश्ववासियों के लिए शांति एवं स्वास्थ्य की कामना की है राष्ट्रपति रईसी ने इसाई और इस्लाम दो आसमानी धर्मों को प्रेम, शांति एवं स्नेह का संदेश देने वाला धर्म बताया,

उन्होंने कहा कि इसी आधार पर इन दोनो धर्मों के मानने वालों को अपनी धार्मिक शिक्षाओं के आधार पर अत्याचार के विरुद्ध संघर्ष को अपना धार्मिक कर्तव्य समझते हुए उसको व्यवहारिक बनाना चाहिए।

अपने संदेश में ईरान के राष्ट्रपति ने लिखा है कि वर्तमान समय के महत्वपूर्ण संकटों में से एक संकट, जिसने पूरी मानवता को अपने घेरे में ले रखा है वह है ग़ज़्ज़ा का संकट जिसमें अवैध ज़ायोनी शासन के हाथों निर्दोष फ़िलिस्तीनियों का जनसंहार किया जा रहा है। 

राष्ट्रपति रईसी ने कहा कि हम आशा करते हैं कि नया साल में विश्व के नेताओं के प्रयासों से इस अमानवीय काम को रुकवाने, उत्पीड़न को समाप्त करवाने और शांति एवं सुरक्षा स्थापित कराने जैसे कामों के साक्षी रहेंगे।  याद रहे कि आज सोमवार पहली जनवरी से नया वर्ष 2024 आरंभ हो रहा है।

टैग्स

कमेंट

You are replying to: .