۱۵ تیر ۱۴۰۳ |۲۸ ذیحجهٔ ۱۴۴۵ | Jul 5, 2024
انفجار در گلزار شهدای کرمان

हौज़ा/ईरान के किरमान प्रांत में गुलज़ार ए शोहादा कब्रिस्तान की ओर जाने वाली सड़क पर दो भयानक विस्फोटों की आवाज़ सुनी गई है। करमान आपातकाल के प्रमुख के अनुसार अब तक 57 लोग शहीद और 71 लोग घायल हुए हैं।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,किरमान के क़ब्रिस्तान के रास्ते में जहां क़ासिम सुलैमानी की क़ब्र है, दो भीषण धमाकों की ख़बरे प्राप्त हो रही हैं।

तसनीम न्यूज़ के अनुसार धमाके की ख़बर मिलते ही तुरंत रैपिड एक्शन फ़ोर्स के जवान घटना स्थल पर पहुंच गये बताया जाता है कि यह धमाका शहीद सुलैमानी की मज़ार जाने वाले तीर्थयात्रियों और श्रद्धालुओं को निशाना बनाने के लिए किया गया था।

रिपोर्ट में बताया गया है कि धमाका एक मस्जिद के निकट आया हुआ और अभी तक इसके बारे में ब्योरा हासिल नहीं हो सका है धमाके के बाद घटना स्थल को तीर्थयात्रियों और श्रद्धालुओं से ख़ाली करा लिया गया।

कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि धमाका गैस सिलेंडर का था लेकिन अभी तक आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।

घटना स्थल पर कई एबुलेंस रवाना कर दी गयी ताकि घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा सके। धमाके के बाद भीड़ में भगदड़ मच गयी जिसकी वजह से कई लोगों के घायल होने की सूचना है।

दूसरा धमाका शाम 3 बजकर 17 मिनट पर हुआ। अभी तक मिलने वाली रिपोर्ट के अनुसार इन दो धमाकों में शहीद होने वालों की संख्या 57 हो गयी है जबकि 71 लोग घायल हुए हैं। सुरक्षा संस्थाओं ने आत्मघाती हमले का खंडन किया है। सुरक्षा संस्थाओं का कहना है कि बम दो बैग में रखे हुए थे।

टैग्स

कमेंट

You are replying to: .