۱۳ آذر ۱۴۰۳ |۱ جمادی‌الثانی ۱۴۴۶ | Dec 3, 2024
رهبر

हौज़ा/ईद ए बेसत के मौके पर मुल्क के बड़े अधिकारियों और इस्लामी मुल्कों के राजदूतों व प्रतिनिधियों से सुप्रीम लीडर की खूबसूरती मुलाकात की और फरमाया,मैं पैग़म्बरे इस्लाम की बेसत की बड़ी व अज़ीम ईद पर पूरी ईरानी क़ौम और दुनिया के सभी मुसलमानों को मुबारकबाद पेश करता हूं।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,ईद ए बेसत पर मुल्क के बड़े अधिकारियों और इस्लामी मुल्कों के राजदूतों व प्रतिनिधियों से मुलाक़ात में इस्लामी इन्क़ेलाब के नेता मैं पैग़म्बरे इस्लाम की बेसत की बड़ी व अज़ीम ईद पर पूरी ईरानी क़ौम और दुनिया के सभी मुसलमानों को मुबारकबाद पेश करता हूं। ईदे बेसत, इतिहास के सबसे बड़े वाक़ए की याद दिलाती है।

इतिहास का सबसे बड़ा और सबसे मुबारक वाक़ेया, पैग़म्बरे इस्लाम सल्लल्लाहो अलैहि व आलेही वसल्लम की बेसत है। इंसान के सौभाग्य का निश्चित व अमर नुस्ख़ा बेसत के ज़रिए पेश किया गया।

पूरे यक़ीन से कहा जा सकता है कि पूरे इतिहास में इन्सानियत के लिए जो सबसे मुबारक व सबसे बड़ा वाक़ेया हुआ है वो पैग़म्बरे इस्लाम सल्लल्लाहो अलैहि व आलेही वसल्लम का पैग़म्बर बनना है।

इंसान के सौभाग्य का चाहे वो इस दुनिया में हो या परलोक में, निश्चित व अमर नुस्ख़ा बेसत में पेश किया गया।
08/02/2024

टैग्स

कमेंट

You are replying to: .