सोमवार 18 मार्च 2024 - 13:04
रमज़ान उल मुबारक के मौके पर सऊदी अरब में 900 वॉलंटियर को ज़यरीन की मदद के लिए दी गई ट्रेनिंग

हौज़ा / सऊदी अरब में रमज़ान अलमुबारक के मौके पर सभी तरीके की तैयारी की जा रही हैं इस दौरान तीर्थ यात्रियों को किसी तरह की परेशानी ना हो उसका पूरा ख्याल रखा जाएगा बड़ी संख्या में वॉलंटियर को तैयार किया गया हैं।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,सऊदी अरब में रमज़ान अलमुबारक के मौके पर सभी तरीके की तैयारी की जा रही हैं इस दौरान तीर्थ यात्रियों को किसी तरह की परेशानी ना हो उसका पूरा ख्याल रखा जाएगा बड़ी संख्या में वॉलंटियर को तैयार किया गया हैं।

बताया जा गया है कि 900 male और female scouts सहित 40 scout leaders को तीर्थ यात्रियों की सेवा के लिए तैयार किया गया है।

इस बात की जानकारी दी गई है कि स्काउट के द्वारा तीर्थ यात्रियों की मदद की जाएगी बुजुर्ग के कार्ट को घुमाना, इफ्तार मील डिस्ट्रीब्यूट करना, क्राउड मैनेजमेंट से लेकर सपोर्ट सिक्योरिटी सुरक्षा में अपना योगदान देंगेें।

Mecca और Medina के दो पवित्र मस्जिद में सेवाओं को अपडेट किया जायेगा उमराह का पाक सीजन होता है उमराह ऐसे में लोगों को काफी सावधानी बरतने की जरूरत हैं।

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha