۱۳ تیر ۱۴۰۳ |۲۶ ذیحجهٔ ۱۴۴۵ | Jul 3, 2024
Broad

हौज़ा / उत्तर प्रदेश के जिला आजमगढ़ के मेंहनगर में इमामबाड़े की जगह को अधिकारियों के साथ सांठ गांठ करके नगर पंचायत द्वारा कब्जा किया जा रहा है यह इमामबाड़ा लगभग 150 साल पुराना है और वक्फ़ बोर्ड में दर्ज है। मोतव्ली द्वारा अवैध कब्जे की शिकायत मिलने पर शिया सेन्ट्रल वक्फ़ बोर्ड द्वारा डीएम को पत्र लिखकर अवैध निर्माण रूकवाने के लिए आदेशित किया गया किन्तु अब तक प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं हुई।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,उत्तर प्रदेश के जिला आजमगढ़ के मेंहनगर में इमामबाड़े की जगह को अधिकारियों के साथ सांठ गांठ करके नगर पंचायत द्वारा कब्जा किया जा रहा है। यह इमामबाड़ा लगभग 150 साल से भी पुराना है और वक्फ़ बोर्ड में दर्ज है।

मोतव्ली द्वारा अवैध कब्जे की शिकायत मिलने पर शिया सेन्ट्रल वक्फ़ बोर्ड द्वारा डीएम को पत्र लिखकर अवैध निर्माण रूकवाने के लिए आदेशित किया गया किन्तु अब तक प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं हुई है।

भूमाफ़ियाओं द्वारा इमामबाड़े की जगह पर तेजी से अवैध निर्माण किया जा रहा है जिस को लेकर लोगों में आक्रोश है।

वक्फ़ इमामबाड़ा कमेटी के अधिवक्ता एडवोकेट जाफ़र रज़ा ज़ैदी द्वारा हाईकोर्ट व वक्फ़ ट्रिब्यूनल का रूख़ किये जाने की बात कही गई और कहा कि एक वक्फ़ को कभी परिवर्तित नहीं किया जा सकता है,एक बार यदि कोई भूमि वक्फ़ में रजिस्टर्ड हो गई तो वह सदैव ही वक्फ़ रहेगी।

राजस्व विभाग में भूमि किसी भी रुप में दर्ज हो  मायने नहीं रखता और इस बात पर पर सुप्रीम कोर्ट के कई निर्णय मौजूद हैं जो आगे हमारी कानूनी लड़ाई में मदद करेंगे ,साथ ही साथ उन्होंने ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि लोगों की आस्थाओं से खेलना उचित नहीं है।

यदि निमार्ण कार्य नही रूका लोगों को रोकना मुश्किल हो जाएगा और स्थिति बिगड़ भी सकती है यह स्थिति नजरअंदाज नहीं की जा सकती क्योंकि इमामबाड़े का धार्मिक महत्व है और उसका वक्फ़ होने के कारण उसपर संरक्षण का कानूनी अधिकार है।

टैग्स

कमेंट

You are replying to: .