हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार , शिया समाज की वक्फ़ संपत्तियाँ हमारी धार्मिक पहचान, सामाजिक सेवा और अहलेबैत अलैहिस्सलाम से वफ़ादारी की जीवित मिसाल हैं। इमामबाड़े, कर्बला, क़ब्रिस्तान, मदरसों और मजलिसी मराक़िज़ के रूप में वक्फ़ की यह अमानत सदियों से समाज की रूह को ज़िंदा रखे हुए है।
आज गंभीर चिंता का विषय यह है कि देश के विभिन्न हिस्सों में अनेक शिया वक्फ़ संपत्तियाँ सुन्नी वक्फ़ बोर्ड में दर्ज पाई गई हैं, जिससे न केवल वक्फ़ की शरई हैसियत प्रभावित हुई है, बल्कि शिया समाज के संवैधानिक अधिकार भी बाधित हुए हैं।
यह अपील सत्य, प्रमाण और क़ानून के दायरे में रहकर वक्फ़ की सही पहचान बहाल करने के लिए है। इस उद्देश्य से केंद्र सरकार, प्रदेश सरकार, शिया व सुन्नी वक्फ़ बोर्डों तथा वक्फ़ ट्रिब्यूनल को विधिवत अवगत कराए जाने हेतु यह व्यापक जन-अभियान आरंभ किया जा रहा है।
आपसे सम्मान अपील:
यदि आपके क्षेत्र की कोई भी शिया वक्फ़ संपत्ति सुन्नी वक्फ़ बोर्ड में दर्ज है, तो कृपया उसे शिया वक्फ़ बोर्ड में स्थानांतरित कराने हेतु ठोस प्रमाणों के साथ आगे आएँ, ताकि सक्षम प्राधिकारों के समक्ष प्रभावी प्रस्तुति दी जा सके।
आवश्यक दस्तावेज़/जानकारियाँ (अनिवार्य):
1. वक्फ़नामा (Waqf Deed) की प्रमाणित प्रति
2. मुतवल्ली का नाम (पूर्व व वर्तमान) एवं नियुक्ति का विवरण
3. इस विषय में अब तक किए गए प्रयासों का संक्षिप्त विवरण
4. सुन्नी वक्फ़ बोर्ड में दर्ज वक्फ़ नंबर
5. दर्ज होने की तिथि व आदेश/प्रक्रिया का उल्लेख
6. सुन्नी वक्फ़ बोर्ड के रिकॉर्ड अनुसार मुतवल्ली का नाम
7. धारा 37 (Section 37) के अंतर्गत जारी प्रति/सनद की कॉपी
कृपया ये सभी दस्तावेज़ आज ही व्हाट्सएप या ई-मेल के माध्यम से भेजें, ताकि मामलों को प्राथमिकता के साथ संकलित कर विधिक प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा सके।
प्रतिलिपि (सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु)
आम जनता तक सूचना पहुँचाने, ज़मीनी स्तर पर जागरूकता बढ़ाने और प्रमाण एकत्र करने के उद्देश्य से यह अपील निम्न प्रतिष्ठित धार्मिक एवं सामाजिक संस्थानों/कार्यालयों को भी सूचनार्थ प्रेषित की जा रही है।
1. कार्यालय: भारत की सुप्रीम रिलिजियस अथॉरिटी आफ़ताबे शरीयत मौलाना सैयद डॉ कल्बे जवाद नकवी साहब, इमामबाड़ा गुफ़रानमॉब, लखनऊ
2. तंजीमुल मक़ातिब, गोलागंज, लखनऊ
3. ग्रांड रिलिजियस अथॉरिटी आयतुल्लाह सैयद अली सिस्तानी साहब के भारत स्थित कार्यालय
4. अल ईमान फ़ाउंडेशन, नजफ़ी हाउस, मुंबई
5. विलायत फ़ाउंडेशन, दिल्ली
6. समस्त देश की हाय मातमी अंजुमनें
7. समस्त भारत के शिया मदारिस
8,समस्त उलेमा
इन सभी प्रतिष्ठित संस्थानों से विनम्र अनुरोध है कि वे अपने-अपने स्तर पर आवाम तक इस अपील को पहुँचाएँ, उपलब्ध सूचनाएँ एकत्र करें और शिया वक्फ़ की अमानत की हिफ़ाज़त के इस साझा प्रयास को मज़बूती दें।
📞 संपर्क
सैयद रिज़वान मुस्तफ़ा
वाइस प्रेसिडेंट, सेव वक्फ इंडिया
मोबाइल: 9452000001, 7800533765
ई-मेल: savewaqfindia@gmail.com
आइए, खामोशी को सबूत की ताक़त से बदलें।
आज दिया गया आपका सहयोग आने वाली नस्लों के लिए वक्फ़ की पहचान, अधिकार और इबादत की राह सुरक्षित करेगा।
यह वक्फ़ हमारी अमानत है इसे उसके हक़दार तक लौटाना हम सबकी ज़िम्मेदारी है।
आपकी टिप्पणी