हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज तथा नागरिक सुरक्षा मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहां,वक्फ बोर्ड के अवैध कब्जे वाली ज़मीन पर स्कूल,अस्पताल और पार्क बनवाएगी ज़ल्द योगी सरकार।
सर्किट हाऊस में विभागीय अधिकारियों संग बैठक कर उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड के अवैध कब्ज़े वाली ज़मीन को खाली कराकर उस पर स्कूल, अस्पताल और पार्क बनवाए जाएंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा है कि मदरसों में पढ़ने वाले अल्पसंख्यक बच्चों को अब हिंदी, गणित, साइंस व सामाजिक विज्ञान आदि विषयों की शिक्षा दी जाए।
उन्होंने बताया की वक्फ बोर्ड के अवैध कब्जे वाली ज़मीन को खाली कराकर उस पर स्कूल, अस्पताल और पार्क बनवाएगें शासन के निर्देशानुसार जनपद के गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का जनपद स्तरीय त्रिसदस्यीय कमेटी द्वारा सर्वे किया गया, जिसमें गैर मान्यता प्राप्त कुल 99 मदरसे प्रकाश में आये है साथ ही जिलाधिकारी वाराणसी के निर्देश के क्रम में जनपद के 108 मान्यता प्राप्त एवं राज्यानुदानित मदरसो का भी सत्यापन किया गया।