۱۳ تیر ۱۴۰۳ |۲۶ ذیحجهٔ ۱۴۴۵ | Jul 3, 2024
मंसबिया अरेबिक कालेज

हौज़ा / मनसाबिया अरेबिक कॉलेज में वक्फ मनसाबिया के 146 साल पूरे होने के उपलक्ष में एक अज़ीमुश शान प्रोग्राम रखा गया, जिसमें मेरठ शहर की शिया कौ़म की जानी-मानी हस्तियों ने हिस्सा लिया।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट अनुसार,  मनसाबिया अरेबिक कॉलेज में वक्फ मनसाबिया के 146 साल पूरे होने के उपलक्ष में एक अज़ीमुश शान प्रोग्राम रखा गया, जिसमें मेरठ शहर की शिया कौ़म की जानी-मानी हस्तियों ने हिस्सा लिया । इस प्रोग्राम में जहां मनसाबिया अरेबिक कॉलेज, कैंपस में 313 पेड़ लगाए जाने के लक्ष्य की शुरुआत की गई, वहीं सत्र 2023-24 में हाई स्कूल एवं इंटर मीडिएट और NEET जैसे एग्जाम में मेरठ जिले के शिया कौ़म से ताल्लुक रखने वाले ऐसे लगभग 25 छात्र एवं छात्राओं का मोमेंटो एवं प्रमाण पत्र देकर अभिनंदन किया गया जिन्होंने अपने एग्जाम में 75% से ज्यादा नंबर हासिल किये है । 

मुतवल्ली वक्फ मनसाबिया जनाब दानिश जाफरी ने कहा कि कौ़म के बच्चों को हौसला देने के लिए ऐसे प्रोग्राम किए जाने ज़रूरी हैं और वक्फ हमेशा ऐसे छात्र-छात्राओं का अभिनंदन करता रहेगा ताकि कोई भी छात्र शिक्षा से वंचित न रह सके।
146 साल के वक्फ ने हमेशा कौ़म की दीनी और सामाजिक खिदमत का कोई मौका हाथ से नहीं जाने दिया है, और हमेशा कौ़म के मामलात में आगे बढ़कर रहनुमाई के फराइज़ अंजाम दिए हैं।

कार्यक्रम में डॉक्टर असलम जमशेदपुरी मौलाना मोहसिन तक़वी, मेहज़र आबिदी,  फिज मुजीब साहब, मौलाना राशिद, मोटिवेशन स्पीकर कुमैल ज़ैदी ने संबोधित किया, डॉक्टर जमाल ज़ैदी और डॉक्टर हाशिम रजा ज़ैदी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

टैग्स

कमेंट

You are replying to: .