۱۱ تیر ۱۴۰۳ |۲۴ ذیحجهٔ ۱۴۴۵ | Jul 1, 2024
मोमेनीन मेरठ

हौज़ा /  सऊदी अरब की ग़ासिब हुकुमत के जनाबे फातेमा और बहुत से असहाब और अहलेबैत के मज़ारो को तोड़ने के खिलाफ विरोध प्रर्दशन कर महामहिम राष्ट्रपति जी को ज़िला अधिकारी के द्वारा जन्नतुल बक़ी बनाने हेतु ज्ञापन दिया।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार,  उत्तर प्रदेश राज्य के शहर मेरठ मे जन्नतुल बक़ी (मदीना का क़ब्रिस्तान) की शहादत के दिन को मनाया गया तथा सऊदी अरब की ग़ासिब हुकुमत के जनाबे फातेमा और बहुत से असहाब और अहलेबैत के मज़ारो को तोड़ने के खिलाफ विरोध प्रर्दशन कर महामहिम राष्ट्रपति जी को ज़िला अधिकारी के द्वारा जन्नतुल बक़ी बनाने हेतु ज्ञापन दिया और एक ज्ञापन पर सिग्नेचर कैंपेन करा कर यू एन ओ के लिए भेजने की शुरुआत की।

मोमेनीने मेरठ ने महामहिम राष्ट्रपति जी को जन्नतुल बक़ी बनाने को दिया ज्ञापन

मोमेनीने मेरठ ने महामहिम राष्ट्रपति जी को जन्नतुल बक़ी बनाने को दिया ज्ञापन

इस प्रोग्राम की शुरुआत मौलाना वसीम अब्बास साहब ने तिलावते कुरआन से की और संचालन मौलाना मीसम नक़वी इमाम जुमा अमरावती महाराष्ट्र ने की।

मोमेनीने मेरठ ने महामहिम राष्ट्रपति जी को जन्नतुल बक़ी बनाने को दिया ज्ञापन

मोमेनीने मेरठ ने महामहिम राष्ट्रपति जी को जन्नतुल बक़ी बनाने को दिया ज्ञापन

इस प्रोग्राम में होने वाली तकरीर को मौलाना राशिद ज़ैदी साहब इमाम जमाअत मस्जिद अलमुरतज़ा ज़ैदी फार्म मेरठ, ने अंजाम दिया मौलाना ने आज के दिन के होने वाले शर्मनाक वाकये को बयान करते हुऐ आले सऊद के द्वारा इन मजारात को गिराऐ जाने की कड़ी निंदा की।
इस प्रोग्राम में शहर मेरठ के मोमेनीन ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और आले सऊद के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जन्नतुल बक़ी के दोबारा बनाऐ जाने की मांग की।

मोमेनीने मेरठ ने महामहिम राष्ट्रपति जी को जन्नतुल बक़ी बनाने को दिया ज्ञापन

प्रोग्राम के अंत में मौलाना मीसम नक़वी साहब ने राष्ट्रपति को दिये जाने वाले लैटर को पढ़ कर सुनाया तथा दुआ करा कर लोगो से इस सिग्नेचर कैंपेन में ज्यादा से ज्यादा हिस्सा लेने का आह्वान किया।

मोमेनीने मेरठ ने महामहिम राष्ट्रपति जी को जन्नतुल बक़ी बनाने को दिया ज्ञापन

मोमेनीने मेरठ ने महामहिम राष्ट्रपति जी को जन्नतुल बक़ी बनाने को दिया ज्ञापन

टैग्स

कमेंट

You are replying to: .