۱۳ آذر ۱۴۰۳ |۱ جمادی‌الثانی ۱۴۴۶ | Dec 3, 2024
स्कूल

हौज़ा/मोहसिन स्मारक वाद विवाद प्रतियोगिता शिया इंटर कालेज में 31दिसम्बर 2022 को दिवंगत महात्मा एवं विद्यालय के संस्थापक स्व० सैय्यद मोहम्मद मोहसिन साहब की स्मृति में आयोजित हुई।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,मोहसिन स्मारक वाद-विवाद प्रतियोगिता शिया इंटर कालेज में 31दिसम्बर 2022 को दिवंगत महात्मा एवं विद्यालय के संस्थापक स्व० सैय्यद मोहम्मद मोहसिन साहब की स्मृति में आयोजित हुई।
वाद विवाद प्रतियोगिता का विषय था सोशल मीडिया सामाजिक सम्बन्धों को मज़बूत करता है। जिसमें जनपद  की 20 से अधिक विद्यालयो के टीमें  अपने विद्यालय के अध्यापक के साथ  उपस्थित हुई।सर्वाधिक अंक जनक कुमारी इंटर कालेज ने प्राप्त कर  एक बार फिर ट्राफी पर कब्ज़ा किया व्यक्तिगत रूप से प्रथम स्थान  शिया इंटर  कलेज की प्राची यादव, द्वितीय स्थान जनक कुमारी की रिया यादव एवं तृतीय स्थान शकुन्तला सेंट्रल एकेडमी की आस्था शुक्ल ने प्राप्त किया। और सान्त्वना पुरस्कार  जनक कुमारी की ही खुशी कन्नौजिया को प्राप्त हुआ।

विशेष पुरस्कार सेंट जेफर्स स्कूल के छात्र रेहान अंसारी ने प्राप्त किया।इसके अतिरिक्त तारा कान्वेंट बालिका इंटर कॉलेज ,सरस्वती उ०म०विद्यालय, मिर्जा अनवर बेग, साजिदा गर्ल्स कमला नेहरू,ब्लास्म्स,सेट जेफर्स,मुक्तेशवर प्रसाद बालिका आदि कालेज के छात्रों ने भी प्रतियोगिता में बढ चढ कर भाग लिया।

निर्णायक मंडल मे प्रघानाचार्य भईया लाल यादव, सैय्यद मो हसन एव पदमाकर राय थे।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ मनोज मिश्रा विशिष्ट अतिथि पी सी विश्वकर्मा एवं हसनैन कमर दीपू ने इस अवसर पर अपना विचार व्यक्त किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता  प्रबंधक सै नजमुल हसन ने किया एवं अंत मे आभार प्रधानाचार्य अलमदार नज़र ने किया।कार्यक्रम का संचालन सैयद हसन सईद ने किया।

  इस अवसर पर अलमदार ज़ैदी,ज़फर सईद,एजाज मेहदी,जाकिर वास्ती,डॉ हाशिम,फैजान हसन मो अब्बास ज़ैदी, मो. अब्बास, शमशाद हुसैन,साजिद अब्बास अंसार हुसैन,हसन मेहदी कुमैल हैदर आज़म खान,मो रज़ा,असगर मेहदी,वसी अहमद अध्यापक उपस्थिति रहे।

टैग्स

कमेंट

You are replying to: .