हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार, जामेअतुज ज़हरा (स) के इस कारवां की प्रभारी सुश्री ज़हरा सादात मिर्ज़ादेह ने कहा है कि इस कारवां में 8 बसें हैं और इसमें 108 विदेशी छात्रों सहित 270 धार्मिक छात्र शामिल होंगे अरबईन के दिनों में उपदेश और सांस्कृतिक कार्य करना।
जामेअतुज ज़हरा (स) कारवां के अधिकारी ने कहा: इस कारवां में 4 नर्स और डॉक्टर हैं। यह कारवां क़ुम से रवाना होकर शिलमचा सीमा से होते हुए कर्बला पहुंचेगा और अरबईन के दिन तक वहीं रहेगा।