बुधवार 21 अगस्त 2024 - 15:28
हज़रत इमाम हुसैन अ.स.के चेहल्लुम को लेकर प्रशासन से व्यवस्थाएं दुरूस्त करने की मांग

हौज़ा / हज़रत इमाम हुसैन की शहादत के 40 दिनों के बाद शहीदाने कर्बला का चेहल्लुम मनाया जाएगा इसके लिए इमामबाड़ा प्रबंधक की ओर से मंगलवार को कस्बे में सफाई व्यवस्था, पथ प्रकाश, बिजली आपूर्ति और सुरक्षा व्यवस्था समय पर पूरी करने की मांग की गई है।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,हज़रत इमाम हुसैन की शहादत के 40 दिनों के बाद शहीदाने कर्बला का चेहल्लुम मनाया जाएगा। इसके लिए इमामबाड़ा प्रबंधक की ओर से मंगलवार को कस्बे में सफाई व्यवस्था, पथ प्रकाश, बिजली आपूर्ति और सुरक्षा व्यवस्था समय पर पूरी करने की मांग की गई है।

बुधवार से हज़रत इमाम हुसैन और उनके जां निसारों की शहादत को याद करते हुए चेहल्लुम का सिलसिला शुरू हो रहा है इस दौरान मजलिसों के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

मोहल्ला बंदर टोल, मोहल्ला हल्का और मौहल्ला पठानपुरा में मातमी जुलूसों का आयोजन अलग अलग दिनों में होगा। टांडा भंनेड़ा, गांव जैनपुर झंझेडी और कस्बा लंढौरा में भी हजरत इमाम हुसैन का चेहल्लुम मनाया जाएगा।

मोहल्ला पठानपुरा स्थित बड़े इमामबाड़े के प्रबंधक सैय्यद काशिफ रजा नकवी उर्फ राजू ने पुलिस-प्रशासन को पत्र भेजकर जुलूसों एवं मजलिसों के कार्यक्रमों में सुरक्षा व्यवस्था कराने की मांग की है।

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha