۴ آذر ۱۴۰۳ |۲۲ جمادی‌الاول ۱۴۴۶ | Nov 24, 2024
जुलूस

हौज़ा/दिल्ली में हज़रत इमाम हुसैन अ.स.के चेहलुम के मौके पर जुलूस निकाला गया जिसमें बड़ी संख्या में मोमिनीन उपस्थित हुए नौही व मातम करते हुए जुलूस को कर्बला तक ले गए

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,दिल्ली,राजधानी में बुधवार को चेहल्लुम जुलूस निकाल गया यह जुलूस मुहर्रम के 40वें दिन निकाला जाता है इस दौरान जुलूस में शामिल हुए मोमनिन ने बताया कि हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में हर साल चेहल्लुम मनाया जाता हैं वह पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के पोते थे जुलूस उत्तरी दिल्ली में चितली कबर से कर्बला तक निकाला गया,

उन्होंने बताया कि जुलूस में करीब डेढ़ लाख लोगों ने हिस्सा लिया अब अगला जुलूस 17 दिन बाद निकाला जाएगा यह जुलूस उत्तरी दिल्ली में चितली कबर, मटिया महल, जामा मस्जिद, हौज काजी, अजमेरी गेट, पहाड़गंज ब्रिज, चेम्सफोर्ड रोड और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से होते हुए दरगाह शाह-ए-मर्दन और बाद में कर्बला पहुंचा,

जुलूस को लेकर ट्रैफिक पुलिस और पुलिस की तरफ से सुरक्षा इंतजाम किए गए थे और इसके निर्धारत मार्ग से वाहनों को डायवर्ट किया गया,

टैग्स

कमेंट

You are replying to: .