۳ آبان ۱۴۰۳ |۲۰ ربیع‌الثانی ۱۴۴۶ | Oct 24, 2024
हिन्द

हौज़ा / हवामहल विधायक संजीव शर्मा बाबा बाल मुकुंद आचार्य द्वारा शिया समाज के प्रतिष्ठित धर्म स्थल पर आकस्मिक अपने साथियों के साथ जूते पहन कर जबरदस्ती प्रवेश करना एवं महिलाओं और बच्चों को धमकाना तथा धार्मिक गुरु के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए पूरी कम्युनिटी का अनादर किया, इसको लेकर मुस्लिम समाज में काफी आक्रोश है।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार , एक रिपोर्ट के अनुसार ,संजीव शर्मा बाबा बाल मुकुंद आचार्य द्वारा इमामबारगाह के अनादर पर मुस्लिम समाज में इसको लेकर काफी आक्रोश है और कार्रवाई की मांग की जा रही है

हवामहल विधायक संजीव शर्मा बाबा बाल मुकुंद आचार्य द्वारा शिया समाज के प्रतिष्ठित धर्म स्थल पर आकस्मिक अपने साथियों के साथ जूते पहन कर जबरदस्ती प्रवेश करना एवं महिलाओं और बच्चों को धमकाना तथा धार्मिक गुरु के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए पूरी कम्युनिटी का अनादर किया गया।

बालमुकुंदाचार्य द्वारा इमामबारगाह के अनादर पर मुस्लिम समाज में आक्रोश

विधायक यह कृत्य अमानवीय है,संस्कारहीन है।इस से समस्त मुस्लिम समाज की भावनाएं आहत हुई हैं।खुद को स्वामी कहलाने वाले व्यक्ति द्वारा अन्य धर्म का अपमान करना संस्कारों को दर्शाता है।

बाल मुकुंद आचार्य द्वारा ये कृत्य सनातन परम्परा के विरुद्ध है। बाल मुकुंद द्वारा इमामबारगाह की जमीन को तथाकथिक रूप से हथियाने का षडयंत्र रचा जा रहा है और उनका इमामबारगाह की जमीन पर दावा निराधार है।

उक्त कृत्य पर समस्त मुस्लिम समाज आहत हुआ है और मुस्लिम समाज उचित कार्यवाही की मांग करता है। जिसके लिए मुख्यमंत्री भजन लाल जी से पत्राचार कर गुहार लगाई गई है कि विधायक बालमुकुंद को सीमाएं लांघने से रोका जाए।

बालमुकुंदाचार्य द्वारा इमामबारगाह के अनादर पर मुस्लिम समाज में आक्रोश

इस बाबत अब्दुल लतीफ आरको के नेतृत्व में नायब क़ाज़ी सैयद असगर अली,रमजान मंसूरी,शकीलुर्रहमान इत्यादि ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात कर सम्बन्धित विषय पर जल्द कार्यवाही हेतु के दबाव बनाए जाने की बात की है।

टैग्स

कमेंट

You are replying to: .