हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,रूस के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने गुरुवार को कहा कि रूस ने यूक्रेनी सैनिकों द्वारा पवित्र कुरआन के अपमान की कड़ी आलोचना की हैं ।
यह यूक्रेन के सैनिकों के नैतिक पतन को दर्शाता है वे ऐसे काम कर रहे हैं जिससे लोगों की भावनाएं आहत होती हैं और मानवाधिकारों का उल्लंघन होता हैं।
मारिया ज़खारोवा के अनुसार, क़ुरआन कि बेअदबी करके जलाना इन सैनिकों का एक और शर्मनाक कृत्य हैं यही वह काम है जिसका इन जवानों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया है. उन्होंने कहा कि रूस इस कृत्य की कड़े शब्दों में निंदा करता हैं।
इस वीडियो में यूक्रेन के कुछ सैनिकों को पवित्र कुरान को फाड़ते हुए देखा जा सकता है इसके जवाब में चेचन रिपब्लिक के राष्ट्रपति रमजान कादिरोव ने कहा है कि यह लोगों का शैतानी काम हैं।
यूक्रेन के कुछ सैनिकों द्वारा पवित्र कुरआन की बेअदबी पर मिस्र के धर्मगुरु शेख़ साद ने कहा हैं कि पवित्र कुरान और इस्लामी धार्मिक पुस्तकों के अपमान की मनाही है। उन्होंने कहा कि यह काम अंतरराष्ट्रीय कानूनों के खिलाफ है यूक्रेन की सरकार को इस मामले में पूरी दुनिया के मुसलमानों से माफी मांगनी चाहिए.