हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,हज़रत फ़ातेमा ज़हरा स.ल. के शहादत के मौक़े पर तेहरान के इमाम ख़ुमैनी इमामबाड़े में आयोजित होने वाली पहली मजलिस में हज़रत आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामेनेई और अज़ादारों ने शिरकत की।
इस मजलिस में जनाब हादी मोवह्हिद अमीन ने क़ुरआन मजीद की तिलावत की जिसके बाद हुज्जतुल इस्लाम वल मुस्लिमीन मेंहदी असलानी ने खिताब करते हुए फज़ायल व मसाएब बयान किए।
हुज्जतुल इस्लाम वल मुस्लिमीन मेंहदी असलानी ने हज़रत ज़हेरा (स.ल.) की बहादुरी और बलिदान को रेखांकित करते हुए कहा कि उन्होंने हर कदम पर विलायत की रक्षा की और उम्मत को भटकने से बचाने का प्रयास किया उनकी ज़िंदगी एक मिसाल है।