हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,एक रिपोर्ट के अनुसार ,सलमान रुश्दी की किताब 'सैटेनिक वर्सेज़' एक बार फिर चर्चा में है दरअसल यह किताब भारत के बुकस्टोर्स में वापसी कर चुकी है।
किताब पर चर्चा 23 दिसंबर को दिल्ली के 'बाहरीसंस बुकसेलर्स' के एक पोस्ट के बाद तेज़ हो गई बुकस्टोर ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा सलमान रुश्दी का चर्चित उपन्यास 'द सैटेनिक वर्सेज' अब बहरीसन्स बुकसेलर्स पर उपलब्ध है।
सलमान रुश्दी का ये चौथा उपन्यास, साल 1988 में प्रकाशित हुआ था हालांकि, ये शुरुआत से ही विवादों में घिरा रहा है किताब छपने के सिर्फ़ एक महीने के भीतर ही राजीव गांधी सरकार ने भारत में इस पर प्रतिबंध लगा दिया था।
हालांकि, उपन्यास के आयात पर प्रतिबंध था लेकिन इसे अपने पास रखना गैरकानूनी नहीं था दिल्ली हाईकोर्ट ने इस साल नवंबर में इस प्रतिबंध को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई बंद कर दी।
आपकी टिप्पणी