शुक्रवार 4 जुलाई 2025 - 16:22
कर्बला किसी भी ज़ालिम ताकत के खिलाफ अपने हक़ के लिए डटकर खड़े होने का नाम है। अल्लामा शब्बीर हसन मीसामी

हौज़ा / कुरआन सेंटर डिफेंस कराची में दीन-ए-मुहम्मदी (स.अ.व.) के विषय पर जारी मजलिस-ए-अज़ा से खिताब करते हुए प्रसिद्ध धर्मगुरु ने कहा कि शहीद-ए-कर्बला ने अपने खून का नज़राना पेश करते हुए इस्लामी शिक्षाओं और इस्लामी मूल्यों को वह स्थायित्व प्रदान किया है जिससे दुनिया के अंत तक मानवता सबक लेती रहेगी।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार, मशहूर विद्वान अल्लामा शब्बीर हसन मीसामी ने मुहर्रम के दौरान मजलिस-ए-अज़ा के दौरान कुरआन सेंटर डिफेंस में "दीन-ए-मुहम्मदी (स.अ.व.) के विषय पर अपनी बात रखते हुए कहा कि व्यक्तिगत और सामाजिक, राजनीतिक और अन्य अधिकारों को प्राप्त करना कुछ वर्गों के स्वार्थ के कारण मुश्किल बना दिया जाता है।

लेकिन कर्बला समाज के सभी पीड़ित वर्गों को यह सबक देती है कि वे अपने हक़ के लिए कभी पीछे न हटें, चाहे ज़ालिम कितना भी ताकतवर क्यों न हो उसका सामना करें। 

क्योंकि विजय और सफलता हमेशा सत्य की ही होती है।इ'लाए कलिमतुल्लाह" (अल्लाह के कलमे को बुलंद करने) के लिए हिम्मत, दृढ़ता, सब्र और संतुष्टि के साथ खड़े होना दीन-ए-मुहम्मदी (स.अ.व.) का वह असली चेहरा है जिसे नवासे-ए-रसूल हज़रत इमाम हुसैन (अ.स.) और उनके वफादार साथियों ने स्पष्ट किया। शहीद-ए-कर्बला ने अपने खून का कुरबानी देकर इस्लामी शिक्षाओं और मूल्यों को वह स्थायित्व दिया जिससे हमेशा मानवता सीखती रहेगी।

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha