हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,शाहगज जौनपुर ,नगर के मोहल्ला भादी खास मंगलवार की रात मे अजाखाना मकबूल अहमद मरहुम से अंन्जुमन ए गुलशने अब्बास की सरपरस्ती में अलम व ज़ुल्जना ताबूत निकालकर जियारत कराई गई।
इस मौके पर हुज्जतुल इस्लाम वल मुस्लिमीन मौलाना जाफर मेहदी साहब भदवी ने खिताब किया और शहीदाने कर्बला के मसाइब और फज़यल बयान किए।
यह जुलूस अपने कदीमी रास्ते से होते हुए लोहराना कसाई मोहल्ला खा साहब इमाम बाडा पहुंचा वहा अली जनाब मौलाना ज़िया आज़मी साहब ने तकरीर की जुलूस मे अंन्जुमन हैदरी रजि,आलमपुर जौनपुर,अन्जुमन फरोगे अजा चमावा,अंन्जुमन हुसैनिया राजि,अम्बारी ने पुर्दद नौहा पेश किया जुलूस मे बड़ी संख्या में मोमिनीन उपस्थित हुए
आपकी टिप्पणी