शुक्रवार 19 अगस्त 2022 - 21:09
19 मोहर्रम को बड़ी अकीदत के साथ निकाला गया जुलूस

हौज़ा/19 मोहर्रम को एक जुलूसे आज़ा का आयोजन किया गया जिसमें शहर की मशहूर अंजुमनों में शिरकत की और अपने अंदाज़ में नौहा पढ़कर सैय्यदा के लाल का पुरसा पेश दिया

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,शाहगंज जौनपुर नगर के भादी खास मोहल्ले मे स्थित मकबुल मरहुम के इमाम बारगाह से गुलशने अब्बास भादी के सरपरस्ती में शबीहे अलम, ज़ुलजनाह, ताबूत बरामद हुआ जिसकी मजलिस अली जनाब मौलाना फुरकान साहब किबला भादवी ने कुरआन की आयत पढकर आगाज़ किया


मजलिस के बाद जुलूस दादा साहब इमाम बारगाह पर तकरीर जनाब मौलाना जीशान साहब भादवी ने किया फिर जुलूस अपने कदीम रास्तो से होता हुआ दादा साहब इमाम बारगाह से वापस आ कर मकबुल मरहुम साहब के इमाम बारगाह पर समाप्त हुआ


जिसमे अन्जुमन कारवाने हैदरी शाहगंज, मोईनुल मोमनीन भादी,हैदरी ईरानी भादी आदि अन्जुमनो ने शिरकत की जूलूस मे निज़ामत जनाब आसिफ साहब बिस्वा ने की जुलूस में बड़ी संख्या में मोमिनीन उपस्थित हुए

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha