۱ آذر ۱۴۰۳ |۱۹ جمادی‌الاول ۱۴۴۶ | Nov 21, 2024
Shahagaunj

हौज़ा / शाहगंज जौनपुर,मोहल्ला भादी खास मे शुक्रवार की रात मे मरहूम मकबूल के अजाखाने से शबीहे अलम गहवारे अली अशगर ज़ुलजनाह बरामद हुआ जिसकी मजलिस अली जनाब मौलाना शमशीर हुसैन साहब जौनपुरी ने पढी और इमाम हुसैन अ.स.और उनके इकहत्तर शहीद के जिक्र करते हुए लोगो को इमाम हुसैन के बताए मार्ग पर चलने का निर्देश दिया।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,शाहगंज जौनपुर /नगर के मोहल्ला भादी खास मे शुक्रवार की रात मे मरहूम मकबूल के अजाखाने से शबीहे अलम गहवारे अली अशगर जुलजना बरामद हुआ जिसकी मजलिस अली जनाब मौलाना शमशीर हुसैन साहब जौनपुरी ने पढी और इमाम हुसैन अ.स.और उनके इकहत्तर शहीद के जिक्र करते हुए लोगो को इमाम हुसैन के बताए हुए रास्तो पर चलने को कहा और जैसे ही मसायब पढा मजलिस मे बैढे लोगो की आखे नम हो गई।

मजलिस के बाद अन्जुमन गुलशने अब्बास ने नौहा मातम किया जुलूस अपने कदीम रास्तो से होते हुए लोहराना बाकरिया इमाम बरागाह होते हुए सुबह चार बजे वापस मरहूम मकबूल अजाखाने पर समाप्त हुआ।

जुलूस मे अन्जुमन हैदरी नई आबादी अन्जुमन हुसैनिया अम्बारी अन्जुमन हैदरी आलम खा जौनपुर अन्जुमन हुसैनिया सैदपुर ने पुरर्दद मसायबी नौहा मातम पेश किया सोजखानी मोहम्मद सैफ व उनके हमनवा ने किया।

और नेजामत आसिफ बिस्वानी ने किया अलबिदा ई तकरीर अली जनाब मौलाना चाद वारिश साहब सिराजी ने पढी इस मौके पर रौशन मौलाई साहेबे आलम आफताब हुसैन बदरे आलम अफजल रशीद सलमानी मोहम्मद नसीम जैद वसीम आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे सौकडो पुरुष माहिलाये व बच्चे जुलूस मे चल रहे थे जुलूस के मिन जानिब गुलशन ने आये हुए लोगो का आभार व्यक्त किया।

टैग्स

कमेंट

You are replying to: .