हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार , मुम्बई स्थित मजमआ उलमा व खुतबा-ए हिंद ने गोदी मीडिया द्वारा रहबर-ए-इंकेलाब इस्लामी की तौहीन पर गहरा दुख और गुस्सा जताते हुए कहा है कि इंडिया टीवी चैनल और हिंदुस्तान टाइम्स ने रहबर-ए-मुअज़्ज़म हज़रत आयतुल्लाह सैयद अली खामेनाई पर झूठा इल्ज़ाम और तोहमत लगाकर अपनी नीचता और घटिया सोच का सबूत दिया है।
बयान का पूरा मज़मून कुछ इस प्रकार है:
बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्रहीम
इंसाफ और अदल इस दुनिया की सबसे अहम ज़रूरत है जिसका दावा तो सभी करते हैं, लेकिन हक़ीक़ी माईने में अगर कोई इसका अलमबरदार है तो वह रहबर-ए-मुअज़्ज़म हैं यही वजह है कि दुनिया के तमाम ज़ालिमों की नींदें हराम हो चुकी हैं और वह अब नीच और घटिया हरकतें करने लगे हैं।
इसी की एक मिसाल है इंडिया टीवी और हिंदुस्तान टाइम्स जिन्होंने रहबर-ए-मुअज़्ज़म पर इल्ज़ाम लगा कर न सिर्फ़ अपनी बेहूदी और नाकाबिले-बर्दाश्त सोच को उजागर किया है, बल्कि यह भी दिखा दिया है कि अब इनका काम खबर देना नहीं, बल्कि चापलूसी करना और अपनी झुंझलाहट निकालना रह गया है।
मजमआ उलमा व खुतबा मुम्बई ने इस घटिया और निंदनीय हरकत की कड़ी निंदा करते हुए दुनियाभर के तमाम इंसाफ पसंद और अदल पसंद लोगों से अपील की है कि वे इस तौहीन की सख्त मुखालिफत करें और सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से खुलकर इसकी निंदा करें।
आपकी टिप्पणी