रविवार 3 अगस्त 2025 - 08:28
पैग़म्बर (स) के दृष्टिकोण से पिता का अपने बच्चे पर हक़

हौज़ा / पैग़म्बर ए इस्लाम (स) ने बच्चे पर पिता के अधिकारो के संबंध मे पूछे गए प्रश्न के उत्तर मे स्पष्ट एवं महत्वपूर्ण निर्देशो की ओर इशारा किया है।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार, निम्नलिखित रिवायत अल काफ़ी पुस्तक ली गई है। इस रिवायत का पाठ इस प्रकार हैः

رسول خدا صلی‌الله‌علیه‌وآله:

لَا یُسَمِّیهِ بِاسْمِهِ، وَلَا یَمْشِی بَیْنَ یَدَیْهِ، وَلَا یَجْلِسُ قَبْلَهُ، وَلَا یَسْتَسِبُّ لَهُ.

पैग़म्बर (स) ने फ़रमायाः

बच्चे को अपने पिता को नाम से पुकारने, उनके आगे चलने, उनके सामने बैठने या उन्हें गालियां देने का कोई अधिकार नहीं है।

अल-काफ़ी, भाग 2, पेज 159, हदीस 5

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha