हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,क़ुम अल मुक़द्देसा मे हौज़ा ए इल्मिया इमाम सादीक अ.स.नवी मुम्बई के दीनी छात्रो की ओर से हज़रत रसूल अल्लाह स.ल.व.और इमाम सादिक अ.स. के विलादत के मौके पर एक जश्न का अयोजन किया गया।
इस जश्न की शुरुआत पवित्र कुरआन की तिलावत से हुई और फिर विभिन्न कवियों ने अनूखी कविताएं प्रस्तुत किए।
इस जश्न में मौलाना हुज्जतुल इस्लाम सैयद शफी सहाब ने निज़ामत की और फिर मौलाना हुज्जतुल इस्लाम वल मुस्लिमीन सैयद हैदर अब्बास ज़ैदी सहाब ने तकरीर की और हज़रत रसूल अल्लाह स.ल.व.और इमाम सादिक अ.स. के के फज़ायल बयान किए।
आपकी टिप्पणी