۱ آذر ۱۴۰۳ |۱۹ جمادی‌الاول ۱۴۴۶ | Nov 21, 2024
नजफी

हौज़ा/हौज़ा ए इल्मिया जामिया इमाम अमिरूल मोमिनीन अ.स. नजफी हाउस मुंबई में हज़रत इमाम अली रज़ा अलैहिस्सलाम के जन्मदिन के अवसर पर एक वार्षिक जलसा का आयोजन किया गया इस जलसे में महफिल के बाद दीनी विद्यार्थियों को रिदा और अम्मामा और जिन छात्रों ने उल्लेखनीय सफलता हासिल की थी उन्हें प्रमाण पत्र और पुरस्कार प्रदान किए गए

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,हिंदुस्तान का मशहूर दीनी मदरसा हौज़ा ए इल्मिया जामिया इमाम अमिरूल मोमिनीन अ.स. नजफी हाउस मुंबई हर साल की तरह इस साल भी 12 जून 2022 को हज़रत इमाम अली रज़ा अलैहिस्सलाम के जन्मदिन के अवसर पर एक वार्षिक जलसा का आयोजन किया गया इस जलसे में महफिल के बाद दीनी विद्यार्थियों को रिदा और अम्मामा और जिन छात्रों ने उल्लेखनीय सफलता हासिल की थी उन्हें प्रमाण पत्र और पुरस्कार प्रदान किए गए


इस प्रोग्राम की शुरुआत शाम 4:00 बजे जनाब सैय्यद हुसैन अब्बास काज़मी कश्मीरी ने कुरान शरीफ की तिलावत से आगाज़ किया उसके बाद मौजूद दीनी छात्रों ने बेहतरीन आवाज़ के साथ दुआ पड़ी


इस प्रोग्राम में निज़ामत की ज़िम्मेदारी जनाब मौलाना सैय्यद अली अब्बास आबिदी उम्मीद आज़मी ने संभाली उसके बाद हुज्जतुल इस्लाम मौलाना सैय्यद यूनुस हैदर और हुज्जतुल इस्लाम अबू तमामा आबिदी ने इमाम की बरगाह में शेर पेश किए


और अत:में प्रिंसिपल हुज्जतुल इस्लाम वल मुस्लिमीन सैय्यद अहमद अली आबीदी सहाब ने तकरीर कि, इम प्रोग्राम में हुज्जतुल इस्लाम मौलाना सैय्यद अली मेंहदी तक़वी, हुज्जतुल इस्लाम मौलाना सैय्यद ज़ुल्फिकार मेंहदी हुज्जतुल इस्लाम वल मुस्लिमीन सैय्यद मोहम्मद कैसर सहाब और हुज्जतुल इस्लाम वल मुस्लिमीन सैय्यद मोहम्मद जकी हसन ने प्रोग्राम को सजाया इस प्रोग्राम में जामिया इमाम अमिरूल मोमिनीन अ.स. नजफी हाउस मुंबई के ट्रस्टी भी उपस्थित रहे और दीनी विद्यार्थियों के हौसला अफज़ाई की

टैग्स

कमेंट

You are replying to: .