हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,रामपुर में हज़रत फातेमा ज़हेरा स.ल. की शहादत के मौके पर तीन दिन मजलिस का आयोजन किया गया जिसकी पहले मजलिस को वहां के इमाम ए जुमआ ने किताब फरमाया उसके बाद बाकी मजलिस को मुंबई से तशरीफ़ लाए हुज्जतुल इस्लाम वल मुस्लिमीन मौलाना सैयद जाकी हसन ने खिताब किया।
उन्होंने मजलिस में हज़रत बीबी फातेमा (स.अ.) की जिंदगी, उनके सब्र और मौला अली (अ.स.) की विलायत के दिफा में की गई संघर्ष पर रौशनी डाली।
मजलिस में सोजख्वानी के फराइज जनाब तकी अब्बास वा हसन मेहदी रामपुरी ने अंजाम दिए व पेशख्वानी राशीद ऐजाज, अब्बास हैदर सहरी, वा मोहम्मद हैदर सहरी ने की। इन मजलिसों में रामपुर के मोमिनीन बड़ी तादाद में मौजूद रहे।
आपकी टिप्पणी