गुरुवार 16 फ़रवरी 2023 - 21:35
हज़रत इमाम मूसा काजिम अ.स. शहादत पर हुआ मातम

हौज़ा/ हज़रत इमाम मूसा काजिम अलैहिस्सलाम की शहादत के मौके पर मजलिस आयोजित की गई मजलिस के बाद शबीहे ताबूत निकाला गया और उसके बाद अंजुमनों ने मातम किया

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,सिरसी में सातवें इमाम मूसा काजिम अलैहे की शहादत पर मजलिस हुई। जबकि शबीहे ताबूत मूसा काजिम अलैहे में अंजुमनों ने मातम और नौहाख्वानी की।

सिरसी के इमाम बारगाह में सातवें इमाम मूसा काजिम अ.स. की शहादत पर मजलिस हुई। जिसमें मर्सिया नसीमुल हसन और उनके साथियों ने पढ़ा मजलिस को मौलाना सफी असगर नजमी ने खिताब करते हुए कहा कि इमाम मूसा काजिम अ.स. को बादशाहे वक्त ने बेजुर्म ओ खता कैद खाने में डाल दिया था और उनका अधिकतर जीवन कैद खाने में ही गुज़रा,


हज़रत इमाम मूसा काजिम अ.स. के मसाईब सुनकर लोगों ने रोना शुरू कर दिया। मजलिस के बाद शबीहे ताबूत हज़रत मूसा काजिम अलैहे निकाला गया।
जिसमें अंजुमन हुसैनी और गुंचाये इस्लाम ने नौहाख्वानी और जोरदार मातम भी किया इस दौरान मुसाहिब हुसैन नकवी, शोबी, कम्बर, समीर अब्बास, साजिद हुसैन, मोहम्मद हसन, अली हसन, नावेद, शेर अली शद्दू, मेहंदी हसन, सैय्यद अली, अरमान आदि रहे।

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha