मंगलवार 6 अप्रैल 2021 - 00:16
 मशहूर शायरेअहले बैत(अ.स.) रज़ा सिरसीवी के निधन कि खबर सुनकर बहुत अफसोस हुआ, हुज्जतुल इस्लाम मौलाना सैय्यद जक़ी हसन

हौज़ा/बहुत ही अफ़सोस के साथ यह खबर हासिल हुई है,मशहूर शायरे अहले बैत(अ.स.) जनाब नौशाह रज़ा मशहूर रज़ा सिरसवी का निधन हो गया है। उनकी खिदमत हमेशा याद रहेगी।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार , मशहूर शायरेअहले बैत(अ.स.) रज़ा सिरसीवी के निधन कि खबर सुनकर बहुत अफसोस हुआ, इस पूर मलाल खबर को सुनकर जो दिल्ली सदमा हुआ है वह बयान नहीं हो सकता,लंबे समय तक, मौसुफ के साथ
मजालीस और महफिल में शिरकत का मौका मिला, इसी तरह 'ज़ैनबिया टीवी' के कार्यक्रमों में भी साथ रहा, बहुत बार कर्बला के सफर में भी मुलाकात होती रही है। काफी करीब से देखने और अखलाक के किरणों को महसूस करने का मौका मिला। खुलूस, इनकेसारी, नमाज़ के पाबंद, जिक्रे़ अहलेबैत(अ.स.)से  खास लगाओ, मजलिसों और फरशेआज़ा से बेपनाह हेतराम, एक-एक करके नज़रों के सामने आ रहे हैं,
आज मौसूफ को मरहूम लिखते हुए कलम कांप रहा है। मैं इस दर्दनाक हादसे पर मरहूम की बेटी और बेटे
और रिश्तेदारों को तहे दिल से ताज़ीयत पेश करता हूं। और मरहूम के लिए खुदा बंदे आलम से नेक आज्र, दर्जात की बुलंदी और जन्नत में आला मकाम की दुआ करता हूं.
मौलाना सैय्यद मोहम्मद जक़ी हसन संपादक जाफ़री ऑब्जर्वर, मुंबई।

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha