सोमवार 1 अगस्त 2022 - 23:50
सीरते अहलेबैत अ.स. नमूने अमल है मौलाना सैय्यद राहिब हसन ज़ैदी

हौज़ा/मौलाना ने कहा कि अल्लाह की नेमत इतनी हैं कि उसे गिना नहीं जा सकता है और अगर हम अल्लाह की सारी नेमतों का फायदा उठाना चाहते हैं तो हम सीरते मासूमीन अ.स. पर अमल करें

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,लखनऊ/ हर साल की तरह इस साल भी इमाम बारगाह ए मेहदी लखनऊ में अशरा ए मजालिस का सिलसिला शुरू है जिसको मौलाना सैय्यद राहिब हसन ज़ैदी खिताब फरमा रहे हैं इस अशरा ए मजालिस का विषय दीन और दीनी मसाएल है।

मौलाना सय्यद राहिब हसन ज़ैदी ने आज दूसरी मजलिस को खिताब करते हुए कहा कि दीन को समझना है yo सीरते मासूमीन अ०स० पर अमल करना होगा और हर चीज़ तक पहुंचने का वसीला होता है इसी तरह अपने आमाल को अल्लाह तक पहुंचाने का वसीला आइमा ए मासूमीन अ०स० हैं।

मौलाना ने कहा कि अल्लाह की नेमत इतनी हैं कि उसे गिना नहीं जा सकता है और अगर हम अल्लाह की सारी नेमतों का फायदा उठाना चाहते हैं तो हम सीरते मासूमीन अ०स० पर अमल करें और अल्लाह के रसूल ने जिन जिन आमाल का हुक्म दिया है उस पर अमल करो।

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha