शुक्रवार 4 मार्च 2022 - 23:10
मोमनीन और उलेमा ए मुंबई ने "दी कश्मीर फाइल्स" पर एहतेजाज दर्ज करवाया

हौज़ा/मोमनीन और उलेमा ए मुंबई ने आज मुंबई पुलिस कमिशनर साहब के दफ्तर में जा कर आने वाली हिंदी फिल्म "दी कश्मीर फाइल्स" (The Kashmir Files) पर अपना एहतेजाज दर्ज करवाया।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,इस फिल्म में "अयातुल्लाह रुहुल्लाह इमाम खुमैनी साहब" की तस्वीर को आतंकवाद से जोड़ कर दिखाया गया है जिस को लेकर तमाम हिंदुस्तान के मोमनिन में ग़म और गुस्सा पाया जा रहा है।


मौलाना फ़ैय्याज़ बाकी़र साहब जै़ब पैलेस, अंधेरी, मौलाना रूहे ज़फ़र साहब (खोजा मस्जिद, मुंबई), मौलाना नजीबुल हसन जै़दी साहब (मस्जिद ए ईरानियान, मुंबई) के अलावा इन एदारों के ज़िम्मेदारान और मोमनीन ए मुंबई ने साथ जा कर यह एहतेजाज दर्ज करवाया और मुंबई पुलिस ज्वाइंट कमिशनर साहब की जानिब से इस एहतेजाज पर संजिदगी से गौर करने के बाद फ़ौरन कारवाई करने की बात कही और मोमनीन को इस बात का पूरा भरोसा दिलाया की इस फिल्म से आयतुल्लाह रुहुल्लाह इमाम खुमैनी साहब" के इस तस्वीर वाले सीन को निकलवा दिया जाएगा, उलेमा और मोमनीन ए मुंबई ने इस बात के लिए मुंबई पुलिस कमिशनर साहब और ज्वाइंट कमिशनर साहब का दिल से शुक्रिया अदा किया।

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha