शनिवार 12 जून 2021 - 00:35
अम्बेडकरनगर,मछली गाँव में ताहा फॉउंडेशन और अल इमान चैरिटेबल ट्रस्ट मुम्बई की तरफ से फ्री मेडिकल कैम्प

हौज़ा/ताहा फॉउंडेशन और अल इमान चैरिटेबल ट्रस्ट मुम्बई की तरफ से उलमाए अम्बेडकरनगर व फैज़ाबाद ने मछली गाँव में 11 जून को फ्री मेडिकल कैम्प लगाया गया,जिस में फ्री शुगर चेकअप ,ब्लड प्रेशर चेकअप,ऑक्सीजन लेवल चेकअप और फ्री में मुख़्तलिफ़ मर्ज की दवायें मुहय्या करायी गयी,

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार , मछली गाँव, अम्बेडकरनगर ताहा फॉउंडेशन और अल इमान चैरिटेबल ट्रस्ट मुम्बई की तरफ से उलमाए अम्बेडकरनगर व फैज़ाबाद ने मछली गाँव में 11 जून को फ्री मेडिकल कैम्प लगाया,जिसमे डॉक्टर मोहम्मद शाहिद रिज़वी ने अपनी टीम के साथ मरीज़ों का फ्री शुगर चेकअप ,ब्लड प्रेशर चेकअप,ऑक्सीजन लेवल चेकअप और फ्री में मुख़्तलिफ़ मर्ज की दवायें मुहय्या करायी गयी

इसके अलावा लोगो को मुफ़ीद मशवरा व राय दी गयी इस कैम्प में उलमाए अम्बेडकरनगर व फैज़ाबाद के उलेमाओ ने शिरकत की जिसमे इमामे जुमा मछली गाँव मौलाना नूरुल हसन,मौलाना क़ैसर अब्बास खान,मौलाना हेलाल रिज़वी, मौलाना सेराज मेहदी खांन,मौलाना तालिब अब्बास,मौलाना सैय्यद व सामाजिक संस्था ताहा फाउंडेशन के सदस्य मौलाना सय्यद इम्तियाज़ अब्बास रिज़वान कैम्प में मौजूद रहे और मछली गाँव के  समाजी शख्सियत ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया जिसमे नजमुल हसन , डॉक्टर ज़ाकिर इमाम , मोहम्मद अब्बास,अली अख़्तर , अली हसन ,मज़ाहिर हुसैन इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

इस कैम्प में मछली गाँव, कटघर कमाल,दाउदपुर,के अलावा आस-पास के गाँव के लोगो ने भी फ्री मेडिकल कैम्प का लाभ उठाया।
इस  कैम्प का बड़ी तादात में सभी जाति व धर्म के लोगो ने लाभ उठाया।

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha