मंगलवार 8 जून 2021 - 11:48
अमसिन, में ताहा फॉउंडेशन और अल इमान चैरिटेबल ट्रस्ट मुम्बई की तरफ से फ्री मेडिकल कैम्प

हौज़ा/अमसिन:ताहा फॉउंडेशन और अल इमान चैरिटेबल ट्रस्ट मुम्बई की तरफ से अंजुमन असगरिया ने अमसिन कलां और नूरपुर महबूबगंज मे अंजुमन मसूमिया ने 6 जून को फ्री मेडिकल कैम्प लगाया, जिस में फ्री में चेकअप के साथ-साथ मुख़्तलिफ़ मर्ज की दवायें मुहय्या करायी गयी

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार , अमसिन:ताहा फॉउंडेशन और अल इमान चैरिटेबल ट्रस्ट मुम्बई की तरफ से अंजुमन असगरिया ने अमसिन कलां और नूरपुर महबूबगंज मे अंजुमन मसूमिया ने 6 जून को फ्री मेडिकल कैम्प लगाया,जिसमे डॉक्टर मोहम्मद शाहिद रिज़वी और डॉक्टर समीना रिज़वी ने मरीज़ों का फ्री शुगर चेकअप ,ब्लड प्रेशर चेकअप,ऑक्सीजन लेवल चेकअप और फ्री में मुख़्तलिफ़ मर्ज की दवायें मुहय्या करायी गयी, इसके अलावा लोगो को मफ़ीद मशवरा व राय दी गयी इस कैम्प में अंजुमन असगरिया,अमसिन के समाजी शख्सियत ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया जिसमे मोहम्मद क़ासिम, अफसर हुसैन,मुन्तज़िम अब्बास,मौलाना इम्तियाज़ अब्बास रिज़वान साहब,पीर मोहम्मद, शौक़त अली,वफादार हुसैन आदि लोग उपस्थित रहे।
दूसरा कैम्प नूरपुर अंजुमन मासूमिया के ज़ेरे एहतेमाम हुआ जिसमें नूरपुर,महबूबगंज,बारा,रसूलपुर के लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, जिसमें कुछ अहम समाजी लोग मोहम्मद इरशाद,बादशाह हुसैन, मोहम्मद सय्यद,दिलशाद,ललित मौर्या आदि लोग उपस्थित रहे।

इन दोनों कैम्प में एक बड़ी तादात में सभी मज़हब के लोग शरीक हुए।

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha