۱ آذر ۱۴۰۳ |۱۹ جمادی‌الاول ۱۴۴۶ | Nov 21, 2024
मुफ्त स्वास्थ कैम्प

हौज़ा / सामाजिक संस्था ताहा फाउंडेशन के सदस्य  मौलाना इम्तियाज़ अब्बास रिज़वान संरक्षण मे  उतरौला के उलेमा हज़रात द्वारा स्वास्थ्य निःशुल्क शिविर का आयोजन किया गया। मरीज़ों को एवं आने वालों को डॉक्टर्स द्वारा कोविड 19 के प्रति जागरुक करते हुए मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग रखने की सलाह के साथ साथ उनके स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट अनुसार, उतरौला / बलरामपुर मे आज रविवार एक मुफ्त स्वास्थ्य शिविर और कोविड 19 जागरुकता अभियान ताहा फाउंडेशन लखनऊ और अल इमान चैरिटेबल ट्रस्ट मुम्बई  द्वारा उतरौला नगर में ग्लोबल पैथालॉजी एक्सरे ऐंड अल्ट्रासाउंड सेंटर सुभाष नगर उतरौला में लगाया गया।

स्वास्थ्य शिविर में शुगर की जाँच कोविड 19 संक्रमण को देखते हुवे ऑक्सीजन लेवल की जाँच ब्लडप्रेशर समेत दन्त रोगों की पड़ताल समेत अन्य रोगों की जाँच की निःशुल्क व्यवस्था रही।

शिविर के डॉक्टर में डॉ रेहान ज़हीर नक़वी मरीज़ों की जाँच कर दवा लिखने को उपलब्ध रहे और दन्त रोग के सम्बंधित डॉ आरिफ़ रिज़वी उपलब्ध रहे ।

सामाजिक संस्था ताहा फाउंडेशन के सदस्य  मौलाना इम्तियाज़ अब्बास रिज़वान संरक्षण मे  उतरौला के उलेमा हज़रात द्वारा स्वास्थ्य निःशुल्क शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मौलाना सिब्ते हैदर इमामे जुमा  शिया जामा मस्जिद उतरौला, मौलाना मोहम्मद अली पेश नमाज़ मस्जिद मीर तालिब हुसैन उतरौला, मौलाना जायर अब्बास साहब,म पेशनमाज़ अमया देवरिया व बलरामपुर इमाम जुमा, मौलाना मीसम पेशनमाज़ मस्जिद इमाम ज़माना उतरौला  मौजूद रह कर मरीज़ों को एवं आने वालों को डॉक्टर्स के साथ कोविड 19 के प्रति जागरुक किया और मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग रखने की सलाह दी लोगो ने मुफ्त स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया कई दर्जन लोग पूरे दिन में शिविर में आये और अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया।

 जाँच कराने आये लोगो को कोविड 19 के बारे में और उससे बचाव की जानकारी दी गयी।

इस कैम्प में उतरौला के  समाजी शख़्सियतों ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया जिसमे,फरमान वारिस,अम्मार रिज़वी,मोहम्मद अजमल,शमीम इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

टैग्स

कमेंट

You are replying to: .