۱۵ تیر ۱۴۰۳ |۲۸ ذیحجهٔ ۱۴۴۵ | Jul 5, 2024
दिल्ली

हौज़ा/हज़रत अली के जन्मदिन पर पूर्वी दिल्ली के हैदरी हॉल में लाइफ़लाइन अस्पताल,अहलेबैत काउंसिल, इंडिया और ऑल इंडिया शिया काउंसिल के तत्वाधान में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 200 से अधिक लोगों का चेकअप,मुफ़्त दवाइयां भी दी गईं

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,दिल्ली,18/ फ़रवरी हज़रत अली के जन्मदिन पर पूर्वी दिल्ली के हैदरी हॉल में लाइफ़लाइन अस्पताल,अहलेबैत काउंसिल, इंडिया और ऑल इंडिया शिया काउंसिल के तत्वाधान में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । मेडिकल कैंप में विभिन्न रोगों के विशेषज्ञों ने मरीज़ों की जांच की और उन्हें निशुल्क दवा भी दी । इस मौक़े पर मधुमेह और ब्लड प्रेशर की जांच के साथ-साथ जनरल चेकअप और विशेष जांच, फिजिशियन,स्त्री रोग विशेषज्ञ, सर्जन और दूसरे विशेषज्ञ डॉक्टरों को दिखाने के लिए भारी संख्या में इलाक़े के लोग पहुंचे ।

मेडिकल कैंप मैं दी गई सुविधा से ख़ास तौर पर बुज़ुर्ग,महिलाएं और बच्चे काफी ख़ुश नज़र आए । इस अवसर पर लाइफ़लाइन अस्पताल के निदेशक मुस्तफ़ीज़ महदी ने कहा कि इस दौर में इलाज का ख़र्च ज़्यादा होने की वजह से लोग अस्पताल जाने से हिचकिचाते हैं ।

इसी वजह से हमने ये क़दम उठाया है ताकि अलग-अलग इलाक़ों में ज़रूरतमंदों को चिकित्सीय सेवा उपलब्ध कराई जा सके । मुस्तफ़ीज़ महदी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि हमारी इस कोशिश का अच्छा परिणाम सामने आ रहा है और लोग बड़ी तादाद में चिकित्सा शिविर में जांच करवाने के लिए आ रहे हैं ।

ऑल इंडिया शिया काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना जिनान असग़र मौलाई ने कहा कि मौजूदा दौर में जिस तरह से परिस्थितियां बदल रही हैं उसमें इस तरह के मेडिकल कैंप का लगाना इंसानियत और समाज की बहुत बड़ी सेवा है । मौलाना जिनान ने कहा कि भविष्य में भी ऐसी सेवाएं जारी रहेंगी । ऑल इंडिया शिया काउंसिल के महासचिव मौलान मिर्ज़ा इमरान अली ने कहा कि मौला अली अलैहिस्सलाम के जन्मदिन के अवसर पर ये चिकित्सा शिविर लगाया गया है और ये हमारी पूरी टीम की तरफ़ से श्रद्धांजलि है ।

ऑल इंडिया शिया काउंसिल के प्रवक्ता मौलाना जलाल हैदर नक़वी ने फ्री मेडिकल कैंप के आयोजन पर ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए कहा कि बड़ी तादाद में मरीज़ ज़रूरतमंदों की मदद से हमें मानसिक शांति मिली है और हम आगे भी इस तरह के निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाते रहेंगे । मौलाना जलाल नक़वी ने हेल्थ कैंप में विशेष सहयोग के लिए अंजुमन-ए-हैदरी (सांखनी), डॉक्टर साजिद राणा, डॉक्टर गौरव प्रकाश, डॉक्टर शिखा जोशी,डॉक्टर इरम इरफ़ान अली, डॉक्टर ए एन आफ़ाक़, डॉक्टर अब्बास रज़ा ज़ैदी, मौलाना मिर्ज़ा अज़हर अब्बास, मौलाना मिर्ज़ा इरफ़ान अली, मौलाना बाक़िर ज़ैदी,मिर्ज़ा नज़ाकत अली, मौलाना शेख़ मोहम्मद असकरी,साहिल नक़वी, मास्टर करामत अली, मिर्ज़ा वसीम अली का शुक्रिया अदा किया । इस कैंप के आयोजन में शिया काउंसिल के संरक्षक मौलाना मोहम्मद रज़ा ग़रवी और उपाध्यक्ष मौलाना करामत हुसैन जाफ़री का भी विशेष सहयोग रहा ।

टैग्स

कमेंट

You are replying to: .