शुक्रवार 9 जुलाई 2021 - 16:28
स्वतंत्र फ़िलिस्तीन जनमोर्चा के महासचिव के निधन पर ٰआयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनई का शोक संदेश

हौज़ा / अथक मुजाहिद अहमद जिब्राईल के निधन पर फ़िलिस्तीनी राष्ट्र, सभी मुजाहिदों, फ़िलिस्तीनी जेहाद के मैदान में काम कर रहे सभी लोगों, पश्चिमी एशिया में फैले प्रतिरोध मोर्चे के सभी सदस्यों और मरहूम के परिजनों की सेवा में संवेदना पेश करता हूँ।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट अनुसार, स्वतंत्र फ़िलिस्तीन जनमोर्चा के महासचिव अहमद जिब्राईल के निधन पर इस्लामी क्रांति के सुप्रीम लीडर ने एक शोक संदेश जारी किया है, जो इस प्रकार हैः

बिस्मिल लाहिर रहमानिर रहीम

अथक मुजाहिद अहमद जिब्राईल के निधन पर फ़िलिस्तीनी राष्ट्र, सभी मुजाहिदों, फ़िलिस्तीनी जेहाद के मैदान में काम कर रहे सभी लोगों, पश्चिमी एशिया में फैले प्रतिरोध मोर्चे के सभी सदस्यों और मरहूम के परिजनों की सेवा में संवेदना पेश करता हूँ।
इस अत्यधिक प्रयत्नशील व साहसी शख़्स ने अपनी पूरी उम्र, अवैध क़ब्ज़े में जा चुके अपने देश और मज़लूम व पीड़ित फ़िलिस्तीनी राष्ट्र के लिए संघर्ष करते हुए बिता दी।
अल्लाह से उनके लिए अच्छे बदले और क्षमा व दया की दुआ करता हूँ।
सैयद अली ख़ामेनई
8/7/2021

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha