शुक्रवार 20 अगस्त 2021 - 18:05
आयतुल्लाहिल उज़्मा सैय्यद जवाद तालक़ानी का निधन

हौज़ा/हौज़ाये इल्मिया कुम के सीनियर उस्ताद आयतुल्लाहिल उज़्मा सैय्यद जवाद तालक़ानी अपने हकीकी खुदा से जा मिले,

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,हौज़ाये इल्मिया कुम के सीनियर उस्ताद आयतुल्लाहिल उज़्मा सैय्यद जवाद तालक़ानी अपने  हकीकी खुदा से जा मिले,
सैय्यद जवाद तालक़ानी की गिनती बहुत फाज़ील ऊलेमा में होता था, उन्होंने दीनी तालीम हासिल करने के बाद,हौज़ाये इल्मिया कुम के मदरसा में पढ़ाना शुरू किया बड़े दिल और लगन के साथ उन्होंने एक मुद्दत तक तालीम दी, और खोलुस के साथ अपना दौरा शुरू किया जिसके सबक हज़ारों स्टूडेंट की तरबीयत आपने की जिस वक्त इनका निधन हुआ है उस वक्त उनकी उम्र 86 साल की थी,
उन्होंने एक साधारण जिंदगी गुजारी और के एक बहुत ही साधारण घर में रहते थे,

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha