रविवार 12 सितंबर 2021 - 15:23
हमें दीन और धर्म के नियमों का पालन करना चाहिए और साथ ही लोगों के अधिकारों का भी ध्यान रखना चाहिए: मौलाना शादाब हैदर अमरोही

हौज़ा/हज़रत रलूस आल्लाह स.ल.व.व. ने फरमाया था मैं तुम्हारे बीच दो मूल्यवान चीजें छोड़ रहा हूं, एक कुरान है और दूसरा मेरा अहले बैत अ.स.है। यदि तुम इनको मजबूती से थामे रखे तो कभी भी गुमराह नहीं होंगे

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,मौलाना सैय्यद शादाब हैदर अमरोही ने इमामबारगाह, आजाद नगर, मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश में मजलिस को संबोधित करते हुए कहा:हज़रत रलूस आल्लाह स.ल.व.व. ने फरमाया था मैं तुम्हारे बीच दो मूल्यवान चीजें छोड़ रहा हूं, एक कुरान है और दूसरा मेरा अहले बैत अ.स.है। यदि तुम इनको मजबूती से थामे रखे तो कभी भी गुमराह नहीं होंगे दीन नहीं हमको बताएगा किस रास्ते पर चलना है और किस रास्ते पर नहीं चलना है,
हमें दीन और धर्म के नियमों का पालन करना चाहिए और साथ ही लोगों के अधिकारों का भी ध्यान रखना चाहिए

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha