हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार , बिहार के गया जिले में हर साल की तरह शिया और सुन्नी मुसलमानों ने चेहलुम इमाम हुसैन (अ.स.) को बड़ी जोश के साथ मनाया, और इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम से अकिदत रखने वालों ने भरपूर शिरकत की मजलिस के बाद जुलूस निकाला गया
कोरोना महामारी के खतरे पर सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए शोकसभा में लोग शामिल हुए।
तूतवाड़ी मस्जिद से जुलूस निकल कर जो पंचायती अखाड़े के रास्ते से करबला पहुंचा और यहां पर लोगों ने मातम किया जब की मगरिब कि नमाज़ के बाद कर्बला में शिया सुन्नी मुसलमानों ने दूसरे अकीदा के साथ नमाज़ पढ़ी, पिछले 2 साल से कोरोना की वजह से इस साल कोरोना में कमी आई इसके बाद
श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी
कर्बला के खादिम शब्बीर अहमद ने कहा कि रात भर मोमिनो का आना जारी रहेगा, इसके बाद ईशा की नमाज के बाद शिया मुसलमानों द्वारा नौहा और मताम होगा