बुधवार 10 अगस्त 2022 - 16:08
10 मोहर्रम का जुलूस बहुत धूमधाम से निकाला गया/फोंटों

हौज़ा/हुब्बीगंज, कोरोना वायरस के कारण 2 साल के बाद 10 मोहर्रम का जुलूस बहुत धूमधाम से निकाला गया इस जुलूस में बड़ी संख्या में मोमिनीन उपस्थित हुए

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,उत्तर प्रदेश/आजमगढ़ के हुब्बीगंज कस्बे में कोरोना वायरस के कारण 2 साल के बाद 10 मोहर्रम का जुलूस बहुत धूमधाम से निकाला गया


इस जुलूस में बड़ी संख्या में मोमिनीन उपस्थित हुए यह जुलूस अपने कदीमी रास्ते से होते हुए सदर इमाम बारगाह पहुंचा वहां पर अज़ादरों ने जंजीर और कमा ज़नी की और उसके बाद मौजूद अंजुमनों ने अपने मखसूस अंदाज़ ने नौहा पढ़ा और अहलेबैत अ.स.को उनके लाल का पुरसा पेश किया

उसके बाद शामे गरीबा की मजलिस को मौलाना शाहान हैदर खान ने अपने मकसूस अंदाज में पड़ा

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha