हौज़ा न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, सऊदी अरब ने मक्का और मदीना में स्थित दो मस्जिदों को रविवार तक पूरी तरह खोलने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम हटाने का फैसला किया है।
सऊदी प्रेस एजेंसी के मुताबिक इन मस्जिदों में अब उनकी पूरी क्षमता के अनुसार लोग आ सकेंगे लेकिन वैक्सीन की दोनों डोज़ लगा चुके लोगों को ही मस्जिद में प्रवेश की अनुमति होगी. साथ ही उन्हें मास्क लगाना और उमराह ट्रैकिंग ऐप इस्तेमाल करना ज़रूरी है।
कोरोना वायरस संक्रमण के ख़तरे को देखते हुए सऊदी अरब में धार्मिक स्थलों पर प्रवेश को लेकर कुछ प्रतिबंध लगाए गए थे लेकिन अब इन नियमों में ढील दी जाएगी।
सऊदी अरब के गृह मंत्रालय ने बताया कि रविवार से कोविड-19 से जुड़े दूसरे प्रतिबंधों में भी ढील दी जाएगी। वैक्सीन की दोनों डोज़ ले चुके लोगों को सभाओं में जाने की अनुमति होगी और मास्क लगाने को लेकर कुछ ढील दी जाएगी।
मंत्रालय के मुताबिक पूरी तरह से वैक्सीनेट हो चुके लोगों के लिए सार्वजनिक जगहों पर मास्क लगाना अनिवार्य नहीं होगा। हालांकि, बंद जगहों और तवाकालना ट्रेसिंग ऐप की निगरानी में ना आने वालीं जगहों पर मास्क लगाना ज़रूरी होगा।
सोशल डिस्टेंसिंग के नियम भी हटाए जाएंगे और तवाकालना ट्रेसिंग ऐप की निगरानी में आने वालीं सार्वजनिक जगहों, वाहनों, रेस्टोरेंट, सिनेमा हॉल और अन्य सभाओं को पूरी क्षमता के साथ चलने की अनुमति दी जाएगी। हालांकि, ये अनुमति पूरी तरह से वैक्सीनेट हो चुके लोगों के लिए ही होगी।
सऊदी अरब में अब तक लगभग 67 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।