शुक्रवार 29 अक्तूबर 2021 - 12:25
रोमानिया के एक ईसाई ने इमाम रज़ा अ.स. के हरम में दीने इस्लाम को कबूल किया,

हौज़ा/हज़रत मोहम्मद मुस्तफा स.ल.व.व.और इमामे जाफर सादिक अलैहिस्सलाम की विलादत के मौके पर रोमानिया का एक ईसाई आदमी हजरत इमाम रज़ा अलैहिस्सलाम के हरम ऑनलाइन ज़ियारत कि और दीने इस्लाम को कबूल किया,

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,हज़रत मोहम्मद मुस्तफा स.ल.व.व.और इमामे जाफर सादिक अलैहिस्सलाम की विलादत के मौके आस्थाने किद्स रिज़वी में विदेशी मूलक ज़ायेरिन ऑनलाइन प्रोग्राम किया गया प्रोग्राम के दौरान रोमानिया की एक इसाई ने कलमये शहादतैन ज़बान पर जारी किया और दीन इस्लाम को कबूल कर लिया


इस नई मुसलमान ने इस्लाम में बहुत गहराई से रिसर्च किया और बहुत ज्यादा किताबों को पढ़ा पढ़ने के बाद इस्लाम को बेहतरीन और मुक्माल दीन पाया और फिर शिया हो गया और उसमें शिया मज़हब को अख्तियार कर लिया,


इस प्रोग्राम के आखिर में पर आस्थने कुद्स रिज़वी के विदेशी नए शिया को बहुत सारे उपहार दिए और फिर इसके बाद मुबारकबादी पेश की

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha