शनिवार 29 जनवरी 2022 - 18:17
हज़रत फ़ातमा ज़हेरा (स.अ.) की महानता को बयान करना हमारी ज़बानों के बस की बात ही नहीं है।

हौज़ा/अयातुल्लाहिल उज़्मा सैय्यद अली खामेनेई ने कहां,उनका तज़केरा तो क़ुरआने शरीफ और मोतबर हदीसों ने किया है। उनकी बहुत सी फ़ज़ीलतों को बयान किया है कि जिन्हें समझने के लिए भी हमें बहुत ज़्यादा सोचने और ग़ौर करने की ज़रूरत है।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,इस्लामिक क्रांति के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाहिल उज़्मा सैय्यद अली खामेनेई ने कहां,उनका तज़केरा तो क़ुरआने शरीफ और मोतबर हदीसों ने किया है। उनकी बहुत सी फ़ज़ीलतों को बयान किया है कि जिन्हें समझने के लिए भी हमें बहुत ज़्यादा सोचने और ग़ौर करने की ज़रूरत है।


यह जो रिवायत है कि जिबरईल,हज़रत पैग़म्बरे इस्लामस.ल.व.व. के स्वर्गवास के बाद हज़रत फ़ातेमा ज़हरा (स.अ.) के पास आते थे, यह रिवायत सही है।

इमाम ख़ामेनेई
23 जनवरी 2022

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha