मंगलवार 1 फ़रवरी 2022 - 22:24
आयतुल्लाहिल उज़मा अलहाज शेख़ लुत्फ़ुल्लाह साफ़ी गुलपायगानी के निधन पर आयतुल्लाहिल उज़मा सैय्यद अली सिस्तानी का शोक संदेश

हौज़ा/आयतुल्लाहिल उज़मा सैय्यद अली सिस्तानी ने आयतुल्लाहिल उज़मा साफ़ी गुलपायगानी के निधन पर गहरा दु:ख जताते हुए शोक संदेश जारी किया है।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार , आयतुल्लाहिल उज़मा सैय्यद अली सिस्तानी की ओर से आयतुल्लाहिल उज़मा अलहाज शेख़ लुत्फ़ुल्लाह साफ़ी गुलपायगानी के निधन पर जारी किए गए शोक संदेश कुछ इस प्रकार है:


बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्रहीम


इन्ना लिल्लाहे व इन्ना इलाही राजेउन


आलिमे रब्बानी मरजाये तकलीद आयतुल्लाहिल उज़मा अलहाज शेख़ लुत्फ़ुल्लाह साफ़ी गुलपायगानी के निधन की दुखद खबर प्राप्त हुई,

वह हौज़ाये इल्मिया कुम के सोतुन, और छात्रों और अध्यापकों के प्रति दयालु थे दीने इस्लाम और उमती इस्लाम के लिए बहुत सारी सेवाएं की थी
उनको खो देना इस्लाम के लिए और दिन के लिए बहुत बड़ा नुकसान है।
मैं इस दर्दनाक मुसीबत पर हज़रत इमाम मेंहदी अलैहिस्सलाम और ओलेमा इकराम ,मरजाये तकलीद, और इनके परिवार के प्रति शोक व्यक्त करता हूं
और अल्लाह तआला से दुआ करता हूं कि परिवार वालों को सब्र अता करें और मरहूम की मगफिरत करें और उनके दर जात को बुलंद करें !


सैय्यद अली अलहुसैनी सिस्तानी
28 जमदिउ सानी 1443 हिजरी कमरी

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha