हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,आलिम बा अमल, मशहूर आलमें दीन मैलाना सैय्यद ख्वारज़मी निधन कर गए,मबूदे हकिकी से जा मिले,स्वर्गीय जनरल सैय्यद तसैव्वर हुसैन संस्थापक शिया जामिया मस्जिद और इमाम बारगाह और डॉक्टर मोहम्मद अली नक्वी शहीद के बहनोई थे,
मरहूम बहुत अच्छे अखलाक और हमदर्द इंसान थे इस्लामाबाद और लाहौर में बहुत सारी मजालिस मोहर्रम में पढ़ते थे, आपकी मजालिस समाज सुधार और लोगों मैं प्रेम मोहब्बत की बात होती थी, इनकी सभा में मेन नौजवान और बच्चे के बारे में ज़्यादा पढ़ते थे लोग इन की सभा में खुशी-खुशी आते थे और बहुत पसंद करते थे,
मरहूम ने बेकन हाउस से 11 किया था, फिर दीनी तालीम के लिए ईरान चले गए थे बहुत काबिल ऑलमे दीन थे, इस मौके पर खुदा बंदे आलम से दुआ करते हैं कि परिवार वालों को सब्र अता करें और मरहूम के दरजात को बुलंद करें और अहले बैत अलैहिस्सलाम के जवार में जगह करार दे,आमीन
आपकी टिप्पणी