हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार , हिंदुस्तान,मौलाना नुसरत जाफरी ने कहा ,दीन ए इस्लाम है अमन और सलामती का मज़हब मुजफ्फरपुर पक्की सराय स्थित कर्रार साहब की मस्जिद में रविवार को मरहूमा अनीस बानो की मजलिसे बरसी का आयोजन हुआ,
ईरान के कुम से आए मौलाना नुसरत जाफरी ने कहा कि रसूले इस्लाम ने आपसी एकता का पैगाम दिया उन्होंने कहा कि दीन ए इस्लाम अमन व सलामती का मज़हब है।
जो पूरी दुनिया को बराबरी का पैगाम देता है यहां पर ना अमीर को गरीब पर ना गोरे को काले पर बरतरी हासिल है, इस दीन का पैगाम लेकर पैगंबर साहब तशरीफ ले आए,
उन्होंने जेहालत खत्म कर शिक्षा का अलख जगाया और सभी को एक दूसरे के साथ प्रेम और भाईचारगी के साथ रहने का पैगाम दिया, कार्यक्रम के अंत में मौलाना ने देश में ओमीक्रोम के समाप्त होने के लिए दुआ की, कार्यक्रम की शुरुआत ज़फर अब्बास ने कुरान पाक की तिलावत से की,मुशीर शहंशाह हैदर ने पेशखानी की मौके पर मौलाना निहाल हैदर, सदाकत हुसैन, जीशान हुसैन, मोहम्मद बाकिर, मिर्जा मोहम्मद अब्बास यदि मौजूद थे