हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार , इस रिवायत को "नहजुल बलाग़ा" पुस्तक से लिया गया है। इस कथन का पाठ इस प्रकार है:
:قال الامیر المومنین علیه السلام
إِذَا هِبْتَ أَمْراً فَقَعْ فِیهِ فَإِنَّ شِدَّةَ تَوَقِّیهِ أَعْظَمُ مِمَّا تَخَافُ مِنْه
हज़रत इमाम अली अलैहिस्सलाम ने फरमाया:
जब भी किसी काम को अंजाम देने से डरो तो खुद को उस काम में ढकेल दो, क्योंकि उस काम को अंजाम देने का खौफ इसे अंजाम देने से ज़्यादा कठिन और हानिकारक होता हैं।
नहजुल बलाग़ा,(सबुही सालही) पेंज 501,हदीस 175
आपकी टिप्पणी