मंगलवार 1 मार्च 2022 - 09:28
अलग़दीर फाउंडेशन नजफ अशरफ में ज़िक्रे मासूमीन अलैहिस्सलाम का आयोजन

हौज़ा/ अलग़दीर फाउंडेशन कि ओर से एक प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें मौलाना फरकलिता हुसैनी,जनाब ज़फर अब्बास ज़फर, मौलाना अली कबीर, मौलाना ज़ुल्करनैन अस्करी, मौलाना मंजूर अली ने बेहतरीन कविताएं पढ़ी प्रोग्राम के बाद प्रमुख मौलाना रोमान रिज़वी ने तमाम मेहमानों का शुक्रिया अदा किया,

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,अलग़दीर फाउंडेशन नजफ अशरफ में एक महफिल का आयोजन किया गया जिसमें मशहूर उलेमा ने शिरकत की मौलाना फरकलिता हुसैनी (अमेरिका),जनाब ज़फर अब्बास ज़फर (कनाडा) ने खुसूसी शिरकत की


अलग़दीर फाउंडेशन कि ओर से एक प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें मौलाना फरकलिता हुसैनी,जनाब ज़फर अब्बास ज़फर, मौलाना अली कबीर, मौलाना ज़ुल्करनैन अस्करी, मौलाना मंजूर अली ने बेहतरीन कविताएं पढ़ी प्रोग्राम के बाद प्रमुख मौलाना रोमान रिज़वी ने तमाम मेहमानों का शुक्रिया अदा किया,


महफिल के दौरान मौलाना ने तकरीर की और तकरीर में बताया कुरआन और अहले बैत अ.स. दोनों बराबर हैं और दोनों कयामत के दिन रसूल अल्लाह से मुलाकात करेंगे, मौलाना ने इस पर तफसील से गुफ्तगू की और उदाहरण देकर समझाया और महफिल के बाद दुआ के ज़रिए महफिल को समाप्त किया गया,

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha