गुरुवार 17 फ़रवरी 2022 - 20:26
सलसबील फाउंडेशन की ओर से क़ुम अलमुकद्देसा में आलीशान जश्ने हज़रत अली (अ.स.) + फोटों

हौज़ा/ हज़रत अली अलैहिस्सलाम के जन्मदिन के अवसर पर सल्सबील फाउंडेशन के तहत आलीशान जश्न का आयोजन किया गया।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार , ईरान के शहरे क़ुम अलमुकद्देसा में हज़रत अली अलैहिस्सलाम के जन्मदिन के अवसर पर आलीशान जश्न का आयोजन किया गया,यह प्रोग्राम सल्सबील फाउंडेशन के तहत आयोजित किया गया जिसमें छात्रों ने भरपूर शिरकत की।


इस महफिल में हुज्जतुल इस्लाम वल मुस्लिमीन शेख़ जवाद हुसैन मुक़द्दसी ने हज़रत अली अलैहिस्सलाम के फज़ायेल को बयान करते हुए वहां मौजूद लोगों को इस खुशी के मौके पर मुबारकबादी पेश की।


रिपोर्ट के अनुसार इस आलीशान जश्न में
जामिया रूहानीयत बाल्तिस्तान, पाकिस्तान के अध्यक्ष इस प्रोग्राम में मौजूद रहे !

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha