गुरुवार 28 अप्रैल 2022 - 16:22
ज़मन हैदर ने पूरा कुरआन हिफ्ज़ करके कौम और फैजाबाद वालों का सर फख़्र से ऊंचा कर दिया

हौज़ा/शिया क़ौम फ़ैज़ाबाद का पहला हाफिज़ ए क़ुरआन ज़मन हैदर इब्ने नब्बू साहब को शाल उढाकर वा 25 हज़ार रु(नगद)का तोहफा देकर इमामे जुमआ मौलाना सैय्यद अहमद अली आबिदी साहब ने किया सम्मानित किया

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,एक शाम क़ुरआन के नाम एक प्रोग्राम का आयोजन किया गया, जामा मस्जिद फ़ैज़ाबाद मे हुए प्रोग्राम मे शहर के तमाम उलमा इकराम ने मौलाना सैय्यद अहमद अली आबिदी साहब की सर्परस्ती मे शिरकत की
क़ारी गाज़ी अब्बास ने हदीस ए किसा से प्रोग्राम की शुरवात किया उसके बाद मदरसे नूरे इस्लाम के बच्चों ने बारी बारी क़ुरआन की आयत वा सुरे पढ़ कर सुनाया जिस पर आए हुए मोमनींन ने वा उलमा इकराम ने बच्चों की हौसला अफज़ाई किया इसी बीच पुरा क़ुरआन याद करने पर मदरसे नूरे इस्लाम के सर्परस्त इमामे जुमआ मौलाना अहमद आबिदी साहब ने ज़मन हैदर सल्लामहू को शाल उड़ाकर वा 25 हज़ार रु(नगद) का तोहफा देकर बच्चे की हौसला अफ़ज़ाई किया

रमज़ान के दर्स ए क़ुरान मे शिरकत करने पर रिज़वान हसनैन,इज़हार हुसैन,रज़ा आबिदी,जीना आबिदी,मोहम्मद हसनैन, रज़ा रिज़वी,पप्पू आबिदी, अली हैदर,गाज़ि अब्बास,यूसुफ आबिदी,को तोहफा देकर सम्मानित किया

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha